Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online Form | रेल कौशल विकास योजना 2024 फ्री ट्रेनिंग के लिए आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rail Kaushal Vikas Yojana: वैसे छात्र-छात्राएं जो 10वी पास कर चुके हैं, उन सभी के लिए सरकार रेल कौशल विकास योजना (RKVY) शुरू की हैं, इसके तहत छात्रों को फ्री ट्रेनिंग व सर्टिफिकेट दिया जाता हैं | वैसे अभ्यार्थी जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं उन सभी के लिए अच्छी अपडेट आ रही हैं विभाग के तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं |

बता दें की रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिसमे अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं | इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से निचे बताई गई हैं | इसलिए सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध हैं की वे सभी जानकारी को देखें उसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करें |

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 – Overview

Yojana NameRail Kaushal Vikas Yojana
CategorySarkari Yojana
BenefitsFree Training, Free Certificate
Qualification10th Pass
Course Duration3 Weeks (18 Days)
Apply Started Date07 April, 2024
Last Date for Apply20 April, 2024
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility

अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इंस्टिट्यूट से 10वी (मैट्रिक) पास होने चाहिए | और नोटिफिकेशन जारी तिथि तक उसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकम उम्र 35 वर्ष हैं |

ये भी देखें: Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2024

Rail Kaushal Vikas Yojana Trade List 2024

  • AC Mechanic
  • Bar Bending
  • Basics of IT, S&T in Indian Railway
  • Carpenter
  • Communication Network & Surveillance System (CNSS)
  • Computer Basics
  • Concerting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
  • Mechanist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying
  • Welding

उपरोक्त लिस्ट में दी गई सभी ट्रेड्स का प्रशिक्षण इस रेल कौशल विकास योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाती हैं | जिसका 10वी पास विद्यार्थी पूरा-पूरा लाभ ले सकते हैं |

Rail Kaushal Vikas Yojana Training Selection Method

इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थियों का चयन 10वी मार्क्स बेसिस के पर किया जायेगा | CBSE बोर्ड के विद्यार्थियों का चयन CGPA के अनुसार किया जायेगा |

Rail Kaushal Vikas Yojana Training Course Detail

यह कोर्स पुरे 3 सप्ताह (18 दिनों) का हैं, जिसमे अभ्यार्थी का अटेंडेंस 75% अनिवार्य हैं | इसमें पास करने के लिए लिखित परीक्षा में 55% अंक हासिल करने होगे और प्रैक्टिकल में 60% अंक कम से कम हासिल करने होंगे |

ये भी देखें: Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024: मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति 2024

Important Documents for Rail Kaushal Vikas Yojana

  • Student Photograph & signature
  • 10th (Matriculation) Mark Sheet
  • Matriculation Certificate (In Case of D.O.B not mentioned on mark sheet)
  • Medical Certificate
  • Photo identity proof such as Aadhar Card, Bank Passbook, Ration Card or Pan Card
  • Affidavit on Rs.10/- Non- Judicial Stamp Paper.

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online Form Process

रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा |

सबसे पहले RKVY के ऑफिसियल वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/ पर जाना हैं |

Home Page पर Sign-in/Sign-Up के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

यदि आवेदक पहले से इस वेबसाइट पर Sign-Up कर चुके हैं, तो वे Sign-in विकल्प का चुनाव करके आगें की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं |

Sign-Up करने के लिए आवेदक का अपना Name, Email, Mobile, और Aadhaar Card Number दर्ज करके अकाउंट बना लेना हैं |

इसके बाद Sign-in करना हैं Notification No. State और Institute Name का चयन करके फॉर्म को भरना हैं |

मांगी गई आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना हैं और फॉर्म को सबमिट कर देना हैं |

आवेदन सबमिट करने के बाद उसे प्रिंट करके या सेव करके अपने पास सुरक्षित रख लें | यह भविष्य में उपयोगी हो सकता हैं |

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here

Conclusion

इस आर्टिकल में रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के बारें में सभी जानकारी नोटिफिकेशन से लेकर आवेदन और चयन प्रक्रिया के बारें में सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताया हैं | हम आशा करते हैं की आप सभी वेबसाइट विजिटरों को यह आर्टिकल बहुत पसंद आया हैं |

FAQs RKVY

रेल कौशल विकास योजना क्या हैं?

केंद्र सरकार द्वारा यह शुरू की गई योजना हैं जिसके तहत 10वी पास अभ्यार्थियों को फ्री में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जातें हैं और सर्टिफिकेट प्रदान किये जातें हैं | इससे अभ्यार्थी को नई स्किल (Skill) प्राप्त होती हैं जो उन्हें आगें की रोजगार या नौकरी प्राप्त करने में मदद करती हैं |

कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग कितने दिनों का होता हैं?

इसके तहत कई प्रकार के अलग-अलग प्रशिक्षण हैं इसलिए ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण दिए जातें हैं जिसके लिए समय 3 सप्ताह, 4 महिना, छः माह और एक साल के लिए होता हैं |

मेरा नाम विशाल शर्मा हैं, मै पटना बिहार से हूँ मैंने B.Tech Computer Science (CSE) की डिग्री प्राप्त की हैं | कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में 4 साल से कार्य कर रहे हैं | इस वेबसाइट के अलावें भी मैंने कई अन्य न्यूज़ साईट पर भी कंटेंट राइटिंग में योगदान दिया हैं |

Leave a Comment