Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024: मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana: वैसी छात्राएं जो 2024 बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी से पास किए हैं उन सभी के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री मेधा वृद्धि छात्रवृत्ति योजना चलती है जिसके तहत छात्रों को रुपए 10000 से लेकर ₹15000 तक छात्र समिति प्रदान की जाती है | वह सभी छात्र जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2024 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे और इंटर परीक्षा पास कर चुके हैं तो वह सभी छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के ऐसी लड़कियों को दिया जाता है जो इंटरमीडिएट परीक्षा फर्स्ट या सेकंड डिवीजन से पास की है | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत ₹10000 से ₹15 तक छात्रवृत्ति दी जाती है यह राशि “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” के अतिरिक्त दी जाती है | इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को लिस्ट में अपना नाम देखना अनिवार्य है क्योंकि इस छात्रवृत्ति का राशि उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनके नाम लिस्ट में होगा |

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana Overview

Yojana NameMukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024
CategorySarkari Yojana, Education
Benefitsछात्रवृति (Scholarship)
Apply ModeOnline
Eligible Student12th Pass (Intermediate), 1st & 2nd Division
Scholarship Amount1st Division Rs.15,000/- , 2nd Division Rs.10,000/-
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए कई प्रकार की सहायता वाली योजना चलाई जाती है उन्हीं में से एक योजना मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हैं | इसके तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC और ST) वर्ग के छात्राओं को फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन से पास है उन्हें ₹10000 से ₹15000 तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाती है | जिसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं | Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से नीचे बताई गई है | इसलिए सभी छात्रों से अनुरोध है कि इस लेख में दिए गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़कर समझ लें उसके बाद छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्मफॉर्म भरें |

Also Read: Rojgar Sangam Yojana 2024 Apply Online, Registration, Benefits, Eligibility & Documents

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Benefits

योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्या लड़कियां जो बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम और द्वितीय यानी (1st और 2nd Division) से पास की हैं उन्हें इस योजना के तहत 1st Division से पास की उन्हें रु 15,000/- और जो 2nd Division से पास्क की हैं उन्हें रु10,000/- छात्रवृति प्रदान की जाती हैं | जिससे की छात्राएं आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित होती हैं |

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana Eligibility

  • लाभुक केवल छात्रा (लड़कियां) होगी
  • लाभार्थी छात्रा बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए
  • बिहार बोर्ड परीक्षा 1st और 2nd डिवीज़न से पास होनी चाहिए
  • छात्रा अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो
  • इसका योजना का लाभ केवल लड़कियों को ही मिलेगा

Also Read: Ayushman Card Free Apply: राशन कार्ड से 5 लाख रूपये वाला आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें, जानें डिटेल्स

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024 Dates

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट कर दिया गया है | अब आशा है कि बहुत जल्द विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन अमनात्रित किये जायेंगे |

EventsDates
Apply StartUpdate Soon (April 2024) Expected
Apply StartUpdate Soon (May 2024) Expected

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Important Documents

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्रा का बैंक पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • इंटर मार्कशीट
  • मैट्रिक मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • छात्र का पासपोर्ट साइज़

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti 2024 Apply Online Form Process

मेधावृति छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम Medhasoft के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

वेबसाइट के होम पेज पर मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिए आवेदन करें के निचे Apply For Online 2024 का दिखाई देगा | उसपे क्लिक करना हैं |

इसके बाद के नया पेज खुलेगा यहाँ Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti 2024 के बारें में मुख्य जानकारी दी गई होगी उसे अच्छे से पढ़कर समझ लेना हैं |

अब “Apply Online” बटन पर क्लिक करना हैं छात्रवृति फॉर्म खुलेगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना हैं |

फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को एक बार अच्छे से मिलान करें उसके बाद “Submit” करें |

ध्यान रहे एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद एप्लीकेशन को प्रिंट कर लेना हैं व सेव करके रख लेना हैं | यह एप्लीकेशन भविष्य में उपयोगी होगा |

Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Important Links

Apply OnlineClick Here (Active Soon)
Official WebsiteClick Here

FAQs Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana

क्या मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति योजना सिर्फ लड़कियों को मिलता हैं |

हाँ, इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लड़कियों को मिलता हैं |

मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति योजना किसे मिलता हैं?

वह छात्राएं जो बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में प्रथम और द्वितीय श्रेणी से पास की हैं |

मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट मार्च में जारी हो चूका हैं, ऐसे में बहुत जल्द मेधावृति छात्रवृति के लिए आवेदन शुरू किये जायेंगे |

मेरा नाम विशाल शर्मा हैं, मै पटना बिहार से हूँ मैंने B.Tech Computer Science (CSE) की डिग्री प्राप्त की हैं | कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में 4 साल से कार्य कर रहे हैं | इस वेबसाइट के अलावें भी मैंने कई अन्य न्यूज़ साईट पर भी कंटेंट राइटिंग में योगदान दिया हैं |

2 thoughts on “Mukhyamantri Medhavriti Chatravriti Yojana 2024: मुख्यमंत्री मेधावृति छात्रवृति 2024”

Leave a Comment