No #1 Platform For Job Updates

Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

Sarkari Fellowship: छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये 5 फेलोशिप, हर महीने मिलते हैं 65000 रूपये

अगर आप एक विद्यार्थी हैं और किसी भी प्रकार की रिचार्ज कर रहे हैं तथा आप सरकार की तरफ से फेलोशिप प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे टॉप फेलोशिप के बारे में बताएंगे। जिसके तहत आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली फेलोशिप प्राप्त कर सकते है और अपने रिसर्च की पढ़ाई को जारी रख सकते है तथा बेहतरीन तरीके से रिसर्च कर सकते है। सरकार के द्वारा दी जाने वाली टॉप 5 फैलोशिप की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना होगा। तभी आप सरकार की तरफ से मिलने वाली टॉप 5 फेलोशिप के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाओगे।

1 – Nehru Science Post Doctoral Research Fellowship

हमारी लिस्ट में पहला जिस फेलोशिप का नाम आता है, उसका नाम Nehru Science Post Doctoral Research Fellowship है। जो सरकारी संस्थान (CSIR) की तरफ से दिया जाता है। अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में कुछ रिसर्च करना चाहते हैं या फिर आप कृषि तथा मेडिसिन के क्षेत्र में कुछ नया डेवलप करना चाहते हैं या इन क्षेत्रों में कुछ नया आविष्कार करना चाहते हैं। तो आप सरकारी संस्था (CSIR) द्वारा Nehru Science Post Doctoral Research Fellowship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह सरकारी संस्थान कृषि तथा मेडिसिन एवं विज्ञान के क्षेत्र में नए आविष्कार को करने के लिए फेलोशिप प्रदान करता है। ताकि रिसर्च करने वाले छात्र एवं छात्राए रिसर्च के शेत्र में क्रांति ला सके और अपने रिसर्च की मदद से देश को कुछ नया दे सके।

हालंकी इस संस्था में सिर्फ 100 छात्रों को ही फेलोशिप का लाभ दिया जाता है, जिसमें PH.D कर रहे स्टूडेंट्स या फिर P.HD पास कर चुके स्टूडेंट्स को हर महीने 65,000 रुपये का HRA भी प्रदान की जाती है।

Also Read: LIC Amrit Bal Plan: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए LIC लाया यह नया प्लान, जाने क्या है इस प्लान में खास

2 – National Post Doctoral Fellowship

विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रिसर्च करने वाले छात्रों के लिए सरकारी संस्थान National Post Doctoral Fellowship प्रदान करता है। लेकिन यह सुविधा केवल PH.D और ADD पास किये हुए छात्रों को ही दी जायेगी, जोकि केवल 2 से 3 साल तक ही होती है।

इस फेलोशिप के तहत चयनित हुए छात्रों को रिसर्च करने के लिए प्रतिमाह 55,000 रुपये की फेलोशिप दी जायेगी। ताकि रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स अपने रिसर्च को आगे बढ़ा सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके।

3 – Ugc Net Jrf

यूजसी नेट की परीक्षा में बेहतरीन पर्दशन करने वाले केवल 6% छात्रों को ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान किया जाता है। ताकि जूनियर छात्र एवं छात्राएं अपने रिसर्च की पढ़ाई को जारी रख सके और अपने रिसर्च के माध्यम से देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके और भारत देश को कुछ नया कारनामा करके दिखा सके।

Also Read: UP Free Laptop Yojana 2024: यूपी फ्री लैपटॉप योजना छात्रों को फ्री मिलेगा लैपटॉप, जानें पूरी प्रक्रिया

4 – PMRF Fellowship

एनआईटी से लेकर आईआईएससी एवं आईआईआईटी से लेकर आईआईटी और आईआईएसईआर की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को सरकारी संस्थान की तरफ से रिसर्च करने के लिए 80,000 रुपये की PMRF Fellowship दी जाती है। PMRF फेलोशिप को प्राप्त करने के लिए छात्रों को CPI या फिर CGPA में 10 में से लगभग 8 अंक हासिल करने होंगे। तभी वह इस फेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

5 – Raman Research Fellowship

CSIR द्वारा वैज्ञानिक छात्रों को रिसर्च करने के लिए और अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए Raman Research Fellowship दी जाती है। ताकि देश का वह स्टूडेंटस, जो वैज्ञानिक के क्षेत्र में रिसर्च करने का सोच रहा हो। उन्हें काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की तरफ से रिसर्च करने के लिए $2500 की फेलोशिप दी जाती है।

Related Posts

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 | बिहार विधान परिषद् भर्ती नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन

PM Awas Yojana Gramin List

PM Awas Yojana Gramin List: पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची 2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 Apply Online Form | बिहार लेखपाल सहायक भर्ती नोटिफिकेशन

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job, Sarkari Yojana & trending updates with our Jagran Khabar website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, Schemes, Trending Updates and more.

Popular Job Posts