No #1 Platform For Job Updates

Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

LIC Amrit Bal Plan: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए LIC लाया यह नया प्लान, जाने क्या है इस प्लान में खास

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे और इसके लिए वह अपने बच्चों के पैदा होते ही किसी प्लान में छोटे से निवेश से इसकी शुरुआत कर देते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है और अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे है। तो आज का आर्टिकल आप सब माता-पिताओं लिए बेहद ही खास रहने वाला है। क्योंकि आज के अपने आर्टिकल में हम आपको भारतीय जीवन बीमा (LIC) की तरफ से लॉन्च किये गए LIC Amrit Bal Plan के बारे में बताएँगे, जिसे  ‘Plan 874’ का भी नाम दिया गया है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको LIC Amrit Bal Plan से जुडी हर वह एक महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जो माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निवेश करने के बारे में विचार कर रहे है। इसके अलावा आज के अपने इस आर्टिकल में हम यह भी बताएँगे की आप LIC के इस नए प्लान के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

LIC Amrit Bal Plan Overview

संस्था का नामभारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India)
श्रेणीइंश्योरेंस
आर्टिकल नामLIC Amrit Bal Plan
कब लॉन्च हुआ17 फ़रवरी, 2024
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आवेदनऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://licindia.in/

LIC Amrit Bal Plan क्या है?

अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निवेश करना चाहते है। तो भारतीय जीवन बीमा LIC ने हाल ही में LIC Amrit Bal Plan की शुरुवात की है। जिसके लिए आवेदन प्रकिया 17 फरवरी 2024 से शुरू हो गयी है, जोकि नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल, सेविंग्स और नॉन पार्टिसिपेटींग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस योजना के तहत आप इस प्लान में हर महीने 1000 रुपये का निवेश करके, सालाना प्रत्येक 1000 रुपये के निवेश में 80 रुपये का गांरटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

ये भी देखें: Lakhpati Didi Yojana 2024 Online Apply Eligibility & Documents

आप इस योजना के तहत 5, 10 और 15 साल तक जमा होने वाली राशि को Settlement Option के तहत किश्तों के रूप में भी प्राप्त कर सकते है। LIC ने यह स्कीम बच्चों के उज्जवल भविष्य और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लॉन्च की है। ताकि बच्चों के माता-पिता LIC Amrit Bal Plan के जरिये छोटे से निवेश से भविष्य में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सके और उन राशि को अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनके उज्ज्वल भविष्य में खर्च कर सके।

हालांकि आपको इस प्लान को खरीदने के लिए ऑफलाइन का साहारा लेना होगा और अपने नजदीकी भारतीय जीवन बीमा (LIC) या फिर पोस्ट ऑफिस पर जाकर LIC Amrit Bal Plan से संबधित जानकारी हासिल करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

LIC Amrit Bal Plan – पात्रता मापदंड एवं विशेषतायें क्या है?

इस योजना के तहत न्यूनतम 30 दिन के नवजात शिशु के माता-पिता से लेकर अधिकतम 13 साल के बच्चे के माता-पिता इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

जबकि इस प्लान के तहत मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होती है।

इस स्कीम के तहत हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर सालाना प्रत्येक 1000 रुपये के निवेश पर गांरटीड 80 रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा।

इस योजना का मुख्य उदेश्य बच्चों को उच्च शिक्षा देना और उनकी जरूरतों को पूरा करना मुख्य उदेश्य है।

LIC Amrit Bal Plan के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के माता-पिता का आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • माता-पिता का पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी इत्यादि

LIC Amrit Bal Plan के तहत कैसे करे आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर भारतीय जीवन बीमा (LIC) के ऑफिस जाना होगा और उनसे LIC Amrit Bal Plan से संबधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भर देना है और फॉर्म में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंटस की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके संबंधित कार्यालय मे जमा करना होगा और एक रशीद प्राप्त कर लेनी होंगी।

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

LIC Amrit Bal Plan FAQs

एलआईसी अमृत बल के लिए बच्चे की न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए?

न्यूनतम आयु 30 दिन का और अधिकतम आयु 13 वर्ष हैं |

एलआईसी अमृत बल में क्या माता-पिता दोनों को प्रस्तावक होना आवश्यक हैं?

नही. इसमें सिर्फ एक ही अभिभावक प्रस्तावक हो सकता हैं |

एलआईसी अमृत बल गारंटीड अतिरिक्त लाभ की राशी क्या हैं?

प्रति 1000 रूपये बीमा राशि पर 80 रूपये |

एलआईसी अमृत बल योजन अवधी क्या हैं?

इसकी अवधी आवेदक अपने स्वेक्षा अनुसार चुन सकते हैं, न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष हैं |

Related Posts

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024

Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 | बिहार विधान परिषद् भर्ती नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन

PM Awas Yojana Gramin List

PM Awas Yojana Gramin List: पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची 2024

Bihar Lekhpal IT Sahayak

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 Apply Online Form | बिहार लेखपाल सहायक भर्ती नोटिफिकेशन

Stay informed about the latest government job, Sarkari Yojana & trending updates with our Jagran Khabar website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, Schemes, Trending Updates and more.

Popular Job Posts