LIC Bhagya Lakshmi Plan: एलआईसी भाग्य लक्ष्मी योजना, Benefits, Features सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Bhagya Lakshmi: जैसे कि आप सब जानते हैं कि आज के वर्तमान समय में बहुत सी ऐसी तमाम कंपनियां मौजूद हैं, जो अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बीमा करके देती है। जैसे की मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से लेकर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी। इसके अलावा कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस से लेकर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि तमाम ऐसी कंपनीयां है। जो अपने ग्राहकों को एक से बढकर एक बीमा करके देती है। इसी में से एक जाना-माना नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, जिसमें लोग आँख बंद करके भरोसा करते है। LIC ने अपने सभी ग्राहकों के लिए LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 की शुरुवात की है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 से संबंधित हर एक जानकारी देने वाले हैं साथ ही हम आपको यही बताएंगे कि आखिर LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 क्या है और यह कैसे काम करता है? इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 क्या है?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है, जिसके ऊपर हर कोई व्यक्ति विश्वास कर लेता है। इसी भरोसे को कायम रखते हुए LIC ने LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 की शुरुवात की है। जिसके तहत LIC माइक्रो इंश्योरेंस, नॉन-लिंक्ड, लाइफ और नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल टर्म प्लान है। जिसमें Maturity पूरी होने पर निवेशक के उसके जमा की गयी प्रीमियम राशि पर 110% तक का रिटर्न दिया जाता है। जिसे खासकर निम्न वर्ग लोगो के लिए चलाई जा रही है। ताकि निम्न वर्ग का व्यक्ति इस प्लान में छोटे से निवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सके।

Also Read: Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024: सरकार दे रही है मुफ्त इलाज की सुविधा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

इस स्कीम के तहत निवेशक न्यूनतम 5 साल तक प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। जबकी अधिकतम 13 साल तक प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। हालंकी 5 वर्ष तक के लिए निवेशक की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि 13 वर्ष तक के लिए निवेशक की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

LIC भाग्य लक्ष्मी प्लान 939 के तहत न्यूनतम राशि 50,000 रुपये से लेकर अधिकतम राशि 2 लाख रुपये तक का बीमा है।

LIC Bhagya Lakshmi Eligibility Conditions and Other Restrictions

Post NameLIC Bhagya Lakshmi Plan
CategoryYojana
Minimum Sum Assuredरु.50,000/-
Maximum Sum Assured per Lifeरु.2,00,000/- (Sum Assured will be in multiples of रु.1,000/-)
Minimum age for entry8 years
Maximum age for entry42 years
Minimum Premium Paying Term5 years
Maximum Premium Paying Term13 years
Policy TermPremium Paying Term +2 years

LIC Bhagya Lakshmi Plan की लाभ एवं विशेषताएं क्या है?

इस प्लान के तहत पॉलिसी के दौरान अगर किसी व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है। तो उस स्तिथि में मृत्यु व्यक्ति को मिलने वाला लाभ नामांकित व्यक्ति को दिया जायेगा। इसके अलावा अगर मृत्यु व्यक्ति ने प्रीमियम का पूरा भुगतान किया हुआ और समय-समय पर प्रीमियम का भुगतान किया है। तो उस स्तिथि में मृत्यु व्यक्ति के वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना राशि दी जाएगी। जबकि मृत्यु के दिन तक का प्रीमियम भुगतान 105% बीमा राशि दी जायेगी।

अगर कोई निवेशक LIC द्वारा भाग्य लक्ष्मी प्लान 939 का चयन करता है। तो उस स्तिथि में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी और धारा 10(10-D) के तहत निवेशक को इसके ऊपर किसी भी प्रकार का आयकर नहीं चुकाना होगा। 

स्कीम के तहत कोई भी निम्न वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। जिसमें न्यूनतम बीमा राशि 20,000 रुपये से लेकर अधिकतम बीमा राशि 50,000 रुपये है।

निवेशक इस स्कीम के तहत अपनी सुविधा अनुसार प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। जैसे की अर्धवार्षिक, वार्षिक, त्रैमासिक और हर महीने भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते है।

इस स्कीम के तहत निवेशक को Maturity पूरी होने पर 110% का रिटर्न मिलता है यानी की अगर कोई निवेशक इस स्कीम के तहत अपने पैसों का निवेश करता है और समय-समय पर प्रीमियम का भुगतान करता है। तो उस स्तिथि में उसके द्वारा निवेश किये गए प्रीमियम की कुल राशि पर 110% का रिटर्न मिलता है।

इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपको किसी कारणवश पैसों की जरूरत है। तो आप पॉलिसी के दौरान सरेंडर कर सकते है। लेकिन आपको मिलने वाली राशि प्रीमियम भुगतान की राशि से कम हो सकती है। क्यूंकि आपने अपनी पॉलिसी को बीच में ही छोड़ दिया है।

Also Read: LIC Amrit Bal Plan: बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए LIC लाया यह नया प्लान, जाने क्या है इस प्लान में खास

LIC Bhagya Lakshmi Plan को खरीदने के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • प्रीमियम राशि (चेक या कैश)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र इत्यादि

LIC Bhagya Lakshmi Plan 939 कहाँ से खरीदे?

LIC के द्वारा जारी की गयी भाग्य लक्ष्मी प्लान 939 को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको LIC एजेंट के पास जाना होगा और आप इस स्कीम की अधिक से अधिक जानकारी एजेंट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

अब आपको अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को LIC एजेंट को दे देना है और समय पर प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। जिसे आप अर्धवार्षिक, वार्षिक, त्रैमासिक और हर महीने के हिसाब से भी जमा कर सकते है।

अब अंत में आपको LIC से पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त होंगे।

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

मेरा नाम विशाल शर्मा हैं, मै पटना बिहार से हूँ मैंने B.Tech Computer Science (CSE) की डिग्री प्राप्त की हैं | कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में 4 साल से कार्य कर रहे हैं | इस वेबसाइट के अलावें भी मैंने कई अन्य न्यूज़ साईट पर भी कंटेंट राइटिंग में योगदान दिया हैं |

1 thought on “LIC Bhagya Lakshmi Plan: एलआईसी भाग्य लक्ष्मी योजना, Benefits, Features सभी जानकारी”

Leave a Comment